घरौंडा के चौरा गांव के सरपंच की गिरफ्तारी का विरोध लगातार जारी है। सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर सरपंच एसोसिएशन ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंका। सरपंच की रिहाई के लिए पिछले कई दिनों से एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन कर रही है। सरपंच एसोसिएशन ने एसपी के तबादले की मांग की है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ऐसा नहीं किया गया तो उनकी आगामी रणनीति उग्र होगी। वहीं इस मौके पर अनशन पर बैठे 9 सरपंचों की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची तो डॉक्टरों ने चार सरपंचों को अस्पताल में जाने के निर्देश भी दिए लेकिन सरपंचो ने अस्पताल जाने से मना कर दिया और लगातार सरपंच की गिरफ्तारी का विरोध करने की चेतावनी दी।