भयंकर सर्दी की वजह से हरियाणा सरकार ने जहां…आगामी दस जनवरी तक बच्चों को राहत देते हुए, सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए है…वहीँ इन आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए, फरीदाबाद में कई स्कूल दो जनवरी को भी खुले देखे गए…जब इस बारे में स्कूल जा रहे बच्चों और उनके अभिभावकों से बात की गई तो उनका कहना था…स्कूल प्रबंधक ने उन्हें इस बारे में कोई सुचना नहीं दी और स्कूल आने के लिए कहा है…वहीं जब ए-वन तहलका की टीम ने स्कूल प्रबंधक से इस बारे में पुछना चाहा तो वे कुछ भी बोलने के तैयार नहीं हुए।

By admin