28 दिसंबर को बल्लभगढ़ में एक युवती से हुए गैंगरैप के मामले में पुलिस ने आरोपी आठ लोगों में से सात को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।मामला 28 दिसंबर का है जब दिल्ली से बल्लभगढ़ अपनी सहेली से मिलने आई लड़की का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर बलात्कार कर दिया था।जिसके बाद आरोपी पीड़ित युवती को बल्लभगढ़ बस स्टेण्ड पर छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसके बाद धर पकड़ करते हुए बुधवार को बल्लभगढ़ पुलिस ने आरोपिय़ों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।