गोहाना रैली में सीएम हुड्डा की ओर से की गई घोषणाओं को लागू करने में रोहतक पीजीआई रूचि नहीं दिख रहा है…एक जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों और पीजीआई में मरीजों को छह सौ प्रकार की मुफ्त दवाईयां और फ्री ऑपरेशन करने की घोषणा की थी…लेकिन दो जनवरी को भी मरीज सामान्य दवाएं और ऑपरेशन का सामान बाहर से खऱीदने को मजबूर हैं…मरीजों का कहना है उन्हें सरकार की फ्री सुविधाएं का कोई फायदा नहीं मिल रही है…मरीजों का कहना है ऐसी घोषणाओं का क्या फायदा जिससे उन्हें कोई राहत ही नहीं मिले।

By admin