नए साल पर सीएम हुड्डा का प्रदेशवासियों को तोहफा , पहले ही दिन प्रदेश के मुखिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां सीएम हुड्डा ने पिछले साल 10 नवंबर को की गई घोषणाओं को बुधवार से लागू करने की बात कही। हुड्डा ने आशा वर्कर्स का मानदेय भी 500 रुपए निर्धारित किया है। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को भी नए साल का तोहफा दिया है।
उधर विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव किसी भी हालत में लोकसभा चुनावों के साथ नहीं होंगे।
साथ ही सीएम हुड्डा ने राहुल गांधी को कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीद्वार बताया।
नए साल के पहले दिन से ही गोहाना रैली में की गई घोषणाएं लागू हो गई , उधर राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देते हुए 1600 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को दो सौ रुपए की छूट दी है. सरकार की इस सौगात पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘हरियाणा विकास संदेश रथ यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। कांग्रेस सेवादल की तरफ से निकाली जा रही ये यात्रा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। यात्रा के जरिए गोहाना रैली में हुई घोषणाओं की भी जानकारी लोगों को दी जाएगी। रथ यात्रा 1200 किलोमीटर का सफर तय कर आठ जनवरी को दिल्ली में सीएम आवास पर संपन होगी।