पंचकूला के शिक्षा सदन में मंगलवार से कम्पयूटर टीचर एसोसिएशन के सैंकडों अध्यापकों का धरना प्रदर्शन जारी है अध्यापको का कहना है कि 7 महीने पहले शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलो में कम्पयूटर टीचर लगाऐ थे। और भर्ती के लिए हर एक टीचर से 24 हजार रुपऐ की सिक्योरटी भी ली गई थी। और अब पिछले छ महीनों से सैलरी भी नहीं मिल है। हांलाकि इसको लेकर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से इन्हें पहले भी आसवासन मिल चूका है लेकिन इनको रुका हुआ वेतन अब तक नहीं मिला है |