विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है ,इससे पहले सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। रामकिशन फौजी सीडी कांड पर चर्चा की मांग को लेकर इनेलो ने सदन में हंगामा किया जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने तीन विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों को निलंबित कर दिया। उधर बीजेपी विधायक भी सीडी कांड और राकेश मलिक हत्या कांड पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सदन से वाकआउट कर गए। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि मुद्दा न होने पर हंगामा करना विपक्ष की आदत है।