इंद्री के जोहड़ माजरा गांव में कुछ दिन पहले हुई छात्रा की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए SIT का गठन किया गया है। इस टीम में तीन सदस्य हैं जो अब इस मामले की जांच करेंगे। दरअसल 21 फरवरी को जोहड़ माजरा गांव की रहने वाली छात्रा का शव पास गन्ने के खेतों से मिला था। जिसके बाद परिजनों ने छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या करने के आरोप लगाए थे। और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसको देखते हुए SIT का गठन किया गया है।