कोसली-भाकली नामकरण विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष को देखते हुए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन रोड और बस अड्डे पर में धारा- 144 लगा दी है। जिसके लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं उपायुक्त ने इलाके से सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दे दिए है। बुधवार को हुए विवाद को लेकर पुलिस ने भाकली गांव के उन्नीस लोगों पर नामजद और 15 से 20 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कोसली गांव के लोगों ने बस अड्डे पर जाम लगा दिया। काबिलेगौर है कि बुधवार को कोसली-भाकली के लोगों के बीच कई घंटो तक पत्थराव और लाठियां भांजी गई। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ये सारा विवाद इलाके के बने रेलवे ऑवर ब्रिज और किसान भवन के नामकरण को लेकर खड़ा हुआ है।