रोहतक के विजय पार्क में पीजीआई के एमबीबीएस और बीडीएस इंटनर्स की हड़ताल छठें दिन भी जारी है ,लेकिन, पुलिस ने बुधवार को कई इंटर्न डॉक्टर्स को हिरासत में ले लिया , और इन सभी को पुलिस अर्बन एस्टेट थाने में ले गई ,इससे पहले इंटनर्स डॉक्टर्स ने स्टाइफंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पीजीआई परिसर में विरोध मार्च निकाला था , हड़ताल पर बैठे पीजीआई रोहतक के इंटनर्स का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती ,तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे ,काबिलेगौर है कि मंगलवार को इन इंटनर्स को 12 सौ बीडीएस और एमबीबीएस डॉक्टर्स ने समर्थन दिया है।