राजनीति की सबसे बड़ी जंग में हजकां ने भी अपना एक योद्धा मैदान में उतार दिया है। काफी जद्दोजहद और इंतजार के बाद हजकां ने हिसार लोकसभा सीट के लिए अपने पत्तेा खोल दिए। हजकां की ओर पार्टी सुप्रीमो और हिसार लोकसभा सीट से सांसद कुलदीप बिश्नो्ई चुनाव लड़ेंगे।
काबिलेगौर है कि हरियाणा में हजकां-बीजेपी का गठबंधन है। बीजेपी आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि हजकां दो सीटों पर। करनाल लोकसभा सीट पर हजकां के उम्मीबदवार पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हिसार में पत्रकारों से रूबरू हुए कुलदीप बिश्नो ई ने मंगलवार को घोषणा कर दी जाएगी। खबर है कि अभी भी विनोद शर्मा को लेकर हजकां-और बीजेपी में खींचतान चल रही है। सूत्र बताते हैं कि हजकां विनोद शर्मा को उम्मीेदवार बनाने पर अड़ी हुई। इस बारे मे जब कुलदीप बिश्नोई से पूछा गया कि करनाल से हजकां का उम्मीद्वार कौन होगा इस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये हजकां ही तय करेगी। काबिलेगौर है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद विनोद शर्मा की बीजेपी में जाने की चर्चा थी लेकिन बीजेपी ने विनोद शर्मा को शामिल करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद विनोद शर्मा ने हजकां का रूख किया और हजकां करनाल लोकसभा सीट से विनोद शर्मा को उम्मीद्वार बनाना चाहती थी लेकिन बीजेपी के विरोध की वजह से हजकां में भी विनोद शर्मा की इंट्री नहीं हो पाई।