कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र को ‘आपकी आवाज हमारा संकल्प’ नाम से जारी किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी घोषणा पत्र जारी किया गया। इसमें सबको घर देने का वादा, राइट टू हेल्थ, राइट टू पेंशन का भी वादा किया गया है। घोषणा पत्र में साल 2017 तक सभी झुग्गीवासियों को पक्के घर देने का वादा किया गया है। बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन का वादा किया गया है। ब्लैकमनी रोकने के लिए भी एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति करने की बात घोषणा पत्र में शामिल है। वहीं घोषणापत्र जारी होने से पहले राहुल गांधी का एक छह मिनट का विडियो भी जारी किया गया जिसमें राहुल को दस हजार लोगों से हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है।