हरियाणा में लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को होने जा रहें है, तो नेताओं ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। बीजेपी के दिग्गजों में नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अब सुषमा स्वराज हरियाणा पहुंची है। सुषमा स्वराज अंबाला पहुंची और अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार रतनलाल कटारिया के लिए चुनाव प्रचार किया। इसके बाद सुषमा स्वराज फरीदाबाद जाएंगी और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए चुनाव प्रचार करेगी। वहीं, कैथल में होने वाली बीजेपी की रैली को बीच में ही रद्द कर दिया गया… भाजपा के हरियाणा प्रचार संयोजक मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों को बताया कि हैलीकॉप्टर की मंजूरी ना मिलने के कारण सुषमा स्वराज रैली में नहीं पहुंच सकी… इसीलिए रैली को रद्द करना पड़ा है… वहीं, इस रैली में क्षेत्र के हजारों लोगों का हुजूम भाजपा की स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को सुनने के लिए उमड़ा था… लेकिन जैसे ही रैली में सुषमा स्वाराज के ना आने की घोषणा हुई, तो लोग वापिस चले गये।

By admin