सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़ना चाहती। हरियाणा में 10 अप्रैल को चुनाव होने हैं और जेैसे जैसे चुनाव का दिन करीब आ रहा है वैसे ही नेताओं का प्रचार जोर पकड़ रहा है। इनेलो ने शनिवार को रानियां में परिवर्तन रैली करके लोगों से साथ देने की अपील की। सिरसा से इनेलो उम्मीदवार चरणजीत रोडी के समर्थन में प्रचार करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और महंगाई के लिए सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर अभय ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 8 अप्रैल को सिरसा आएंगे औऱ चरणजीत सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।