फोन टैपिंग के मामले में प्रदेश सरकार सवालों में घिरती जा रही है. साढौरा से कांग्रेस के विधायक राजपाल भूखड़ी ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं. राजपाल भूखड़ी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पर फोन टैप के आरोप लगाए….इससे पहले बुधवार को भी भूखड़ी ने प्रदेश सरकार पर फोन टेप कराने के आरोप लगाए थे. भूखड़ी प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के बुधवार को प्रदेश सरकार पर लगाए गए फोन टैपिंग के आरोप लगाने के बाद लगातार कांडा के इन आरोपों का समर्थन कर रहे हैं.