रेवाड़ी के बेरली गांव के नजदीक हुई ऑल्टो और स्कारपियो गाड़ी की भिडंत में ऑल्टो में सवार एयरफोर्स के दो जवानों की मौत हो गई। जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । दरअसल एयरफोर्स के 5 जवान पटौदी के नूरपुर गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे तो बेरली गांव के नजदीक तेज रफ्तार स्कारपियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव और अनिल की मौत हो गई। जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए रेवाड़ी के ट्रामा सैंटर में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर रेवाड़ी के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया ।