जी हा अबकी बार किसकी सरकार, क्या रहेगा 2014 में सोलहवी लोकसभा के चयन के लिए देश का जनादेश, तस्वीर आज साफ हो जाएगी, सुबह आठ बजे से देश भर में मतगणना शुरु हो जाएगी. हरियाण में 230 उम्मीदवारों की किस्मत दस अप्रैल को ईवीएम में कैद हो गई थी, हांलाकि कल गुड़गांव संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले मेवात के सात और सोहना के एक बूथ पर रिपोलिंग हुई थी, आज सभी के नतीजे सामने होंगे, प्रदेश में 32 जगहों पर 90 काउंटिंग सेंटर्स हैं, काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. एवन तहलका हरियाणा पर सुबह आठ बजे से ही रुझान आने शुरु हो जाएगे, सबसे तेज, साथ ही राजनीतिक विशलेषकों और पत्रकारों के पैनल की राय भी जान सकेंगे |
महज कुछ ही घंटों बाद प्रदेश के दस लोकसभा उम्मीदवारों का किस्मत का पिटार खुलेगा…..मतगणना को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.. किसी मतगणना केंद्र पर कोई गड़बड़ी ना हो.. इसके लिए भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किया गए है |

By admin