लोकसभा चुनाव में इस बार नोटा का अधिकार भी दिया गया था जिसके मुताबिक किसी भी उम्मीदवार को मत देने लायक ना समझे तो नोटा का इस्तेमाल किया जा सकता था। इसी अधिकार को हरियाणा में सबसे ज्यादा अंबाला के मतदाताओं ने प्रयोग किया। नोटा का प्रयोग करने में रोहतक के मतदाता दूसरे स्थान पर रहे। जाहिर तौर पर नोटा के इस्तेमाल का भी चुनाव पर असर देखने को मिला है।

By admin