64 एचसीएस भर्ती मामले में आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई… और हाईकोर्ट ने संदिग्ध एचसीएस अफसरों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के आदेश दिए हैं… अब इस मामले की अगली सुनावाई 18 जुलाई को होगी… बता दें कि साल 2002 में इनेलो सरकार में ये भर्तियां हुई थीं… और इनमें 64 उम्मीदवारो में से 27 उम्मीदवारों की रिटर्न टेस्ट की उत्तर पुस्तिकाओं में धांधली पायी गई थी।