मिशन विधानसभा में जुटी प्रदेश प्रदेश कांग्रेस का आज पानीपत में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में दो लाख कार्यकर्ता सक्रिय किए जाएंगे जो प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हुडडा ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा,, और इस चुनाव में इनेलो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस सम्मेंलन में बताया कि जगाधरी से विधायक राजपाल भूखडी ने लिखित में मांफी मांग ली है और वो आगे से कोई पार्टी विरोधी बयानबाजी नहीं करेगे। पानीपत के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में वीआईपी गेट से एंट्री ना होने की वजह से कई कार्यकर्ता और सीनियर नेता नाराज दिखे… सिक्योरिटी ने पत्रकारों को भी अंदर जाने से रोकने की कोशिश की…इसी को लेकर पुलिस की पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के साथ बहस भी हुई।