मिशन विधानसभा चुनाव में जुटी प्रदेश कांग्रेस का आज पानीपत में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होना है, इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर मौजूद रहेंगे
इससे पहले शनिवार को पंचकूला में शनिवार को कांग्रेस का जिला स्त रीय सम्मेालन हुआ। हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर सामने आई है ।इस सम्मे लन में कुमारी सैलजा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्येक्ष अशोक तंवर की मौजूदगी में सैलजा समर्थक नारेबाजी करने लगे और फिर सम्मे लन का बहिष्कारर कर चले गए। दरअसल मंच से भाषण देते वक्त नगर निगम के पूर्व मेयर रविंदर रावल ने कहा कि जिन लोगो ने लोकसभा चुनाव में पार्टी में छूरा घोंपा है, उन्हें भी छूरा घोंप देना चाहिए, इसी बात पर सैलजा समर्थक भड़क गए और जमकर हंगामा किया।

By admin