साल 2013 के रेप मामले में सोनीपत जिला अदालत ने तीन दोषियों को बीस साल कैद और अठतीस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है| इस मामले में दर्ज एफआईआर में चार आरोपियों के नाम दर्ज थे, लेकिन एक के नाबलिग होने की वजह से मामला जुविनायल कोर्ट में विचाराधान हैं| इंसाफ की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार की केडी सिंह फाउंडेशन ने पूरी मदद की है|