बुधवार को पूरे देश की नजर संसद में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन पर टिकी थी। सदन में मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस मौके पर मोदी ने अपनी सरकार के विजन को सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि लोगों को नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं जिन्हें पूरा करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने पूर्ण बहुमत से साथ स्थिर सरकार को इसीलिए चुना है क्योंकि वो विकास चाहती है। मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के लक्ष्य के साथ महंगाई कम करना भी एक लक्ष्य बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी दलों और सभी राज्य सरकारों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि साथ चलकर ही पूरे देश का विकास हो सकता है।

By admin