लंबे वक्त तक संघर्ष करने के बाद अब प्रदेश के गेस्ट टीचर्स को बड़ी राहत मिली है…प्रदेश सरकार दस साल तक नौकरी करने वाले गेस्ट टीचर्स को स्थाई करेगी और किसी भी गेस्ट टीचर्स को हटाया नहीं जाएगा…इसके साथ ही जेबीटी पदों पर लगे बीएड टीचर्स भी बरकरार रहेंगे… मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ चार अतिथि अध्यापकों की बैठक हुई और इसमें ये फैसला लिया गया… बैठक में कैथल से विधायक और प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे… गेस्ट टीचर्स की ओर से राजेंद्र शास्त्री, अरुण मलिक, रणबीर सुहाग और कुलदीप झडौली मौजूद रहे… राज्य सरकार के इस फैसले को सिर पर खड़े विधानसभा चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है… काबिलेगौर है कि प्रदेश के गेस्ट टीचर्स अपनी मांगो को लेकर लंबे वक्त से जूझ रहे थे… यूपीए की सरकार के दौरान उन्होंने दिल्ली तक प्रदर्शन किया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तक से मुलाकात की थी…