प्रदेश में बीजेपी और हजकां के बीच आगे के लिए गठबंधन रहेगा या नहीं, रहेगा भी तो क्या शर्तों में बदलाव होगा , इस पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही मंडरा रहे बादल आज भी साफ नहीं हो सके…..कयास लगाए जा रहे थे कि गठबंधन को लेकर बीजेपी आज कोई बड़ा फैसला ले सकती है, लेकिन सुत्रों के हवाले से खबर ये मिल रही है कि बीजेपी ने हजकां के बीजेपी में विलय करने का प्रस्ताव कुलदीप बिश्नोई को दिया है।
दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ हरियाणा बीजेपी के अहम नेताओं की बैठक हुई। गुड़ंगाव में हजकां की भी अहम बैठक चल रही है जिसमें गठबंधन की शर्तों के बारे में खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है साथ ही बीजेपी के प्रस्ताव पर हजका का क्या रुख रहेगा ये भी देखना होगा।