नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे पीजीटी अनुभवी टीचर्स का धरना आज 20वें दिन भी जारी है । शुक्रवार को इन अध्यायपकों ने शिक्षा सदन के अंदर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की । इन्होनें चेतावनी दी कि अगर 15 जून को होने वाली हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इन अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला नहीं हुआ तो इनका आंदोलन उग्र रूप ले लेगा । इन अध्यापकों को अब डीम्ड यूनिवर्सिटी के पीजीटी अध्यापकों का भी समर्थन मिल गया है। साथ ही ओवरएज पीजीटी टीचर्स भी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

By admin