हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में तमाम चुनावी बंंदोबस्त और तैयारी की गई है। सुरक्षा के लिहाज से अनेक पहुलओं का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा इस चुनाव में देश में पहली बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रदेश के गुड़गांव समेत छह हलकों में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा। इस मशीन के जरिए वोटर को ये पता चल सकेगा कि उनका वोट सही उम्मीद्वार को मिला है या नही यानि कुछ वोटिंग मशीनों में जब एक उम्मीद्वार का वोट दूसरे उम्मीद्वार को मिलने वाली समस्या अब नही होगी।

By admin