हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई लेकिन प्रदेश की कुछ सीटों पर वोटिंग मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। रोहतक के सिंहपुरा गांव में सुबह सात बजे ही वोटिंग मशीन खराब होने से आधे घंटे से ज्यादा वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित हुई। इसके अलावा गुड़गांव के बादशाहपुर में भी वोटिंग मशीन खराब होने के कारण वोटिंग रूकी। सोनीपत के राई में मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया जब वोटिंग के लिए पहुंचे तो मशीन खराब पाई गई । इस के कारण करीब आधे घंटे यहां भी वोटिंग प्रभावित हुई। इसी तरह बादशाहपुर में ही चुनाव अधिकारियों की लाापरवाही भी सामने आई लोग वोट डालने के लिए लाइनों में लगे थे लेकिन चुनाव अधिकारी मौके पर मौजूद ना होने के कारण वोटेिंग प्रकिया यहां भी प्रभावित हुई।

By admin