विधानसभा चुनाव 2014 में अबकी बार मतदान में 1 करोड 63 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर अबकी बार इन चुनावों में 1351 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 1242 पुरूष उम्मीदवार और 109 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 90 सीटों में से 73 सामान्य, जबकि 17 सीटें आरक्षित हैं। वोटिंग के लिए 16,357 मतदान केंद्र बनवाए गए हैं। प्रदेश में चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा भी पूरी तरह से चाक चौबंद है। पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, वेबकास्टिंग और माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिये नजर रखी जाएगी।