हांसी उपमंडल के करीब 12 गांवों के लोग पीने के पानी की समस्या से खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप्प पड़ी है और कई गांवों के जलघरों के वॉटर टैंक तो पूरी तरह से खाली पड़े हैं। जिसके कारण लोगों को पीने का पानी दूर-दूर के इलाकों से लाना पड़ता है, वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना है कि कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया।