हांसी उपमण्डल के गढ़ी, खरकड़ा, जीतपुरा और रामपुरा समेत कईं गांवों के लोगों ने लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। ये लोग फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे थे। किसानों ने अपनी मांग को लेकर हांसी एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल चार दिन पहले एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ओले पड़ने से कपास और धान की फसल खराब हो गई थी। किसान खराब फसल के मुआवजे के तौर पर सरकार से 25 से 30 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से देने की मांग कर रहे हैं।

By admin