विधानसभा चुनावों करारी हार के बाद इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही है। चौटाला का कहना है कि इनेलो नई सरकार के अच्छे कामों में सहयोग करते हुए प्रदेश के विकास में योगदान देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जनता के हितों के खिलाफ काम किया तो इनेलो इसकी खिलाफत करेगी। अभय चौटाला सोमवार को सिरसा के तेजाखेड़ा गांव में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे।