घरौंडा बस स्टैंड के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए और बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र को इलाज के लिए करनाल रैफर कर दिया गया है। दरअसल अमित और विशाल बाइक पर सवार होकर करनाल जा रहे थे, तभी दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोड़वेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।