बवानीखेड़ा में आवारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों का आरोप है कि आवारा पशु फसलों को खराब कर देते है,, साथ ही उनका कहना है कि वो इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को पकड़वार कहीं ओर छुड़वाया जाए, कि किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके।