दिल्लीः केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की है। अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विटंल होगा। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार की सलाहकार संस्था कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के अनुरूप तय किया गया है।

wheat

बता दें कि पिछले साल यूपीए सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1400 रुपये क्विंटल किया था। गेहूं की बुवाई अक्टूबर से शुरु होती है और कटाई का काम अप्रैल में शुरू हो जाता है। सरकार अप्रैल-जून के दौरान गेहूं की खरीद करती है।

By admin