मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से कई मशहूर हस्तियों के जुड़ने का सिलसिला लगतार जारी है। देश के कई जाने माने लोग और बॉलीवुड सितारे भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैंष इसी फेहरिस्त में अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। अमिताभ बच्चन भी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं।
बुधवार की सुबह बॉलीवुड के इस महानायक ने मुंबई की सड़कों पर झाड़ू लगाई और इलाके के सफाई की।
इस दौरान अमिताभ बच्चन काफी उत्साहित दिखे। अमिताभ ने इससे जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं।
इसके साथ ही ‘शहंशाह’ ने देश के बाकी लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
02 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था।
अमिताभ से पूर्व सलमान खान, ऋतिक रौशन, सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, शशि थरूर और योगगुरू बाबा रामदेव भी इस अभियान से जुड़ चके हैं।