होडल के एक निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र ने पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी। जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज स्टाफ के खिलाफ जमकर हंगामा किया और नेशनल हाइवे नंबर दो पर हसनपुर चौक के पास शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने कॉलेज स्टाफ को छात्र की मौत का जिम्मेवार ठहराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।