जगाधरी के आहड़वाला गांव में दो गुटों में आपसी विवाद के चलते एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों में पिछले काफी समय से गांव के पानी के ओवरफलो के चलते विवाद चल रहा था और सोमवार को भी इसी के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और इस दौरान सुरती देवी नाम की महिला को काफी चोटें आई।जिसे घायल हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।