जींदः दो दिन पहले दुकानदार दर्शन उर्फ पिंकी की हत्या के बाद डॉक्टरों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते जहां वीरवार को डॉक्टरों ने काम नहीं किया वहीं शुक्रवार को भी डॉक्टर काम पर नहीं लौटे। इस मामले में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री को भी शिकायत भेजी है वही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।
वहीं दूसरी तरफ भिवानी के बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भी डॉक्टरों ने काम नहीं किया। डॉक्टरों ने एकजुट होकर जींद में डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की ।
जींद में दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है और आरोपियों की सूचना देने वालों को एक लाख का ईनाम भी घोषित किया है। वहीं इस मामले में पुलिस भी आरोपियों की धरपकड़ की हरसंभव कोशिश कर रही है।