जापान के कल्चर को देखने और जानने के लिए अब आपको जापान जाने की जरूरत नहीं है। इसकी झलक आपको चंडीगढ सेक्टर 31 बने जापानी गार्डन ही देखने को मिल जाएगी।

4 करोड़ रुपए से बने जापानी गार्डन को शुक्रवार से पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। गार्डन को जापानी लुक देने के लिए कई कोशिशें की गई हैं। 7 एकड़ में बने गार्डन दो फेज में बांटा गया है।

जापानी शैली का रिसेप्शन, बुद्ध की प्रतिमा, फाउंटेन, पांच मंजिला पगोडा, वाटर बॉडी, दो मगरमच्छ, मेडिटेशन हट, सूखी पहाड़ी, सूखी नदी, मचान, ब्रिज और वॉकिंग ट्रैक गार्डन के अंदर बनाए गए हैं।

लाइटिंग भी नए स्टाइल की है। गार्डन में जापानी पौधे वीपिंग विलो, रेड पाम, ब्लैक पाम, वाइट पाम, कोरिया पाम, जैपनीज बैंबू के साथ शहतूत, रूद्राक्ष, बेरी औरचमेली के पौधे लगाए गए हैं।

गार्डन की खासियत हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींचती हैं इसीलिए बड़ी तादाद में लोग गार्डन देखने आ रहे हैं और गार्डन की खूबसुरती को कैमरे में कैद कर रहे हैं चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से बनाया गया ये गार्डन अलग है और आंखों को सुकून देने वाली है। इसलिए लोग इसे बार बार देखना चाहते हैं।

By admin