पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने संत रामपाल को 10 नंवबर को हर हाल में कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन संत रामपाल ने गिरफ्तारी देने से इंकार कर दिया है। सतलोक आश्रम के मीडिया कॉ-ऑरडिनेटर ने कहा है कि आज तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से रामपाल गिरफ्तारी नहीं देंगे। हालांकि, कोर्ट के आदेश के मुताबिक संत रामपाल, और रामकुमार ढाका को सोमवार को गिरफ्तार कर हाईकोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन अभी तक केवल रामपाल के सहयोगी रामकुमार ढाका ने ही कोर्ट में सरेंडर किया है।

हाइकोर्ट की फटकार लगने के बाद मामले में सरकार ने दलील दी है कि लॉकल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर आश्रम भेजा है। औऱ बोर्ड के साथ एक पुलिस कर्मी भी जायजा लेने के लिए भेजा है। साथ ही एक मर्डर के मामले में संत रामपाल को जमानत मिली हुई। हाईकोर्ट ने सरकार के ऊपर फटकार लगाई कि आपने जमानत रद्द करवाने के लिए क्या कदम उठाए। हाईकोर्ट ने अब अपना फैसला 2 बजे तक सुरक्षित रखा है।

By admin