काफी माथा-पच्ची के बाद हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल के नेता का चुनाव हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किरण चौधरी को हरियाणा विधायक दल का नेता चुना है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है उसके लिये वो सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रभारी और सहप्रभारी का आभार जताती हैं। इसके अलावा किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों के साथ मिलकर विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाया जायेगा।

किरण चौधरी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार की शुरुआती नीतियों से प्रदेश के किसान खासे परेशान है,, इसके अलावा किरण चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार की हितकारी नीतियों को रिर्व्यू करने की बात कही जा रही है। कांग्रेस हरियाणा में मुख्य विपक्षी पार्टी नहीं है लेकिन जिस तरीके से किरण चौधरी सभी कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर चलने की बात कह रही हैं ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार के फैसलों पर कांग्रेस की विपक्ष के तौर क्या भूमिका रहेगी।

 

By admin