मंडी डबवालीः सरकारी स्कूल में पिछले डेढ़ साल से जिम का सामान आया हुआ है लेकिन स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते जिम का सामान ऐसे ही पड़ा धूल फांक रहा है। ये सामान पिछले साल पंचायती विभाग की ओर से भेजा गया था। जिसकी स्कूलों को अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई।

स्कूल प्रशासन की ओर इसकी सूचना शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई लेकिन वहीं अधिकरियों का कहना है कि जिम का सामान शिक्षा विभाग की ओर से नहीं बल्कि पंचायत के माध्यम से इसे भेजा गया है और इसकी जानकारी संबधित अधिकारियों को दी गई है।

स्कूल के प्रबंधन और छात्र मांग कर रहे हैं कि जिम के सामान की फिटिंग होनी चाहिए ताकि बच्चो को उसका पूरा लाभ मिल सके। अब देखना ये होगा कि प्रशासन अपनी लापरवाही को कब तोड़ता है और जिम के सामान की फिटिंग कब तक होती है।

By admin