मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोहतक दौरे का आज दूसरा दिन है। रोहतक से ही प्रदेश बीजेपी के सदस्यता अभियान की सीएम खट्टर शुरूआत करेंगे। सबसे पहले खुद सीएम और उनकी कैबिनेट पार्टी की सदस्यता लेगी। अपने दौरे के पहले दिन रोहतक में सीएम ने जनता की समस्या सुनी। इस मौके पर खट्टर ने महीनेभर में सीएम विंडो शुरु करने की बात कही। वहीं मुख्यमंत्री ने तहसील से जमीनों की रजिस्ट्री एक महीने में घर तक पहुंचाने का सिस्टम लागू करने की बात भी कही।