देशभर में सरकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण प्रदेश में जहां करोड़ों रुपयों का लेनदेन प्रभावित होगा,  वहीं ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहत की बात ये है कि आज बैंकों की सभी शाखाओं के एटीएम खुले हुए हैं गौरतलब है कि बैंक यूनियन वेतनवृद्धि में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग कर रही है। आज की इस हड़ताल में पीएनबी, एसबीआई, सिंडीकेट, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक सहित ढाई दर्जन से भी ज्यादा बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

By admin