चंडीगढ़ः एवन तहलका के दफ्तर में सामाज की कुरीतियों पर आधारित एक किताब ‘रात का सफर’ का विमोचन किया गया। इसके लेखक पवन पांचाल हैं। किताब का विमोचन एवन तहलका के निदेशक हरविंद्र मलिक ने किया। इस मौके पर एवन तहलका के निदेशक हरविंद्र मलिक ने पवन पांचाल को बधाई देते हुए कहा कि इस किताब की कहानियां सामाज कुरितियों के विषयों पर आधारित है।

वहीं, लेखक पवन पांचाल ने कहा कि ‘रात का सफर’ उनकी पहली किताब है और उनका बचपन से सपना था कि वो किताब लिखे। ‘रात का सफर’ नाम की इस किताब में दहेज प्रथा और बेरोजगारी जैसे विषयों के 12 कहानियां संग्रह है। कहानियां समाज की कुरितियों पर सवाल खड़े करने में कामयाब साबित होती दिखाई पड़ती हैं। जो सामाज  हर वर्ग के पाठकों को अपनी ओर खीचती है।

By admin