हथीनः दो गुटों में हुए झगडे़ में करीब 20 दुकानों और गाडि़यों को आग के हवाले किया गया। आगजनी की सूचना मिलते ही डीसी केएम पांडुरंग और एसपी पतराम सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद भीड़ ने डीसी की गाडी को भी आग लगा दी। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाडियां भी पहुंची।
बाद में आईजी ममता सिंह मौके पर पहुंची और शहर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इसके बाद शहर में एहतियातन पुलिस सहित ब्लैक कैट कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए वहां पर कर्फ्यू लगा दिया है।