सुप्रीम कोर्ट से संत रामपाल को फिलहाल कोई राहत नहीं मिल पाई है। सुप्रीम कोर्ट ने रामपाल की याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इंकार कर दिया है। रामपाल ने सुप्रीम कोर्ट में पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश पर स्टे लगावाने के लिए याचिका लगाई थी। हाइकोर्ट ने संत रामपाल को 17 तारीख तक गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए हैं। हाइकोर्ट इस बारे में हरियाणा सरकार और पुलिस को फटाकार भी लगा चुकी है। पुलिस अब तक संत रामपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।