बवानीखेड़ाः धनाना गांव में माइनर टूटने से किसानों की करीब 100 एकड़ गेंहू की बिजाई हुई फसल जल मग्न हो गई। माइनर शनिवार रात को टूटी थी लेकिन रविवार सुभह 11 बजे तक विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मोके पर माइनर पाटने नहीं पहुंचा। पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग से अपने नुकसान की भरपाई के लिए मुवावजे की मांग की है।