रोहतकः दीनबंधु छोटूराम की 133 वी जयंती पर कमेरा वर्ग सामाजिक संगठन की ओर से नशा मुक्ति का सन्देश देने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। ये मैराथन जाट कालेज से शुरू होकर शहर के कई इलाको में होती हुई वापिस कालेज में पहुंची। मैराथन का उद्घाटन पीजीआई के निदेशक सुखबीर सांगवान ने किया। इस मौके पर रंग कर्मी रघुविन्द्र मलिक भी प्रमुख रूप से मोजूद थे।